तेज खबरे – गरमा गरम खबर तेज खबरे – गरमा गरम खबर Short term memory loss. खबरों का संसार जितनी तेजी से बदल रहा है हैरानी होती है अभी एक मिनट पहले जो खबर सुर्खियों में होती है वही पल भर में गायब भी हो जाती है और फिर सामने होती है एक और सनसनी खबर.. […]
The post तेज खबरे – गरमा गरम खबर appeared first on Monica Gupta.
रजनीकांत के जोक्स पोकीमॉन गो और रजनीकांत -रजनीकांत की कबाली फिल्म रिलीज होने से पहले लीक हो गई तब सच मानिए मैं उचित शब्द खोजने लगी क्योकि लीक शब्द रजनीकांत के नाम के साथ सूट नही करता.उनके लिए सुनामी टाईप शब्द होना चाहिए.. पर शब्द नही मिला तो कार्टून भी नही बना. जब गूगल […]
The post रजनीकांत के जोक्स appeared first on Monica Gupta.

Online बनाम Off line करीब एक धंटा बाद बंद कमरे से बाहर निकली मेरी एक जानकार को मैने हिम्मत दी बुद्दू, पगली ऐसे रोते थोडे ही न है. हिम्मत रख, सब्र कर, हर हर किसी के पास सब कुछ तो नही होता ना… और तुम तो वैसे ही इतनी समझदार हो. यही जिंदगी है बजाय उदास होने के, रोने के, हर हाल में खुश रह. मुझे देखो मैं भी तो सह रही हूं न ये सब पर कभी महसूस होने नही दिया.
वो सहमति की गर्दन तो झटक रही थी पर बोल रही थी कि क्या करुं नही समझा पा रही खुद को.. हर रोज सोचती हूं आज मेरी जिंदगी में भी खुशी आएगी जब मैं भी खुद पर नाज कर पाऊंगी पर ना जाने किस की नजर लग गई.
आप रोज देख ही रही हो तिल तिल करके जी रही हूं. रोते रोते हिचकियां भी लग गई..जी क्या ??? आप जानना चाह रहे हैं कि क्या हुआ? ओह क्षमा करें जानकार से बात करने के चक्कर में, इसकी इस हालात की वजह तो मैं बताना ही भूल गई. ये बेचारी इस लिए रो रही है कि हर रोज फेसबुक पर कुछ न कुछ लिखती है पर इसकी पोस्ट पर एक कमेंट तो दूर की बात लाईक तक भी नही होते.
कल ही उसने कम से कम 50 सैल्फी ली और एक को बेहतरीन मान कर इस आशा और विश्वास के साथ फेसबुक पर डाला कि लाईक और कमेंट की बाढ क्या सुनामी आ जाएगी पर अन्य पोस्ट की तरह ये भी सूखी रह गई और वो डिप्रेशन में चली गई …. अब, कभी अपना उदाहरण देकर तो कभी किसी का उदाहरण देकर उसे समझा रही हूं वैसे आप भी किसी को ऐसी स्थिति में जाने से बचा सकते हैं.
आपका एक कमेंट और एक लाईक किसी की जिंदगी मे बहार ला सकता है. वैसे मैं इस विषय पर शोध करके किताब लिखने की भी सोच रही हूं क्योकि ये आज की सबसे बडी जरुरत जो है.
Online बनाम Off line कैसा लगा जरुर बताईगा 
The post Online बनाम Off line appeared first on Monica Gupta.